New Maruti Dzire revealed of November 11 launch:-

New Maruti Suzuki Dzire New Maruti Dzire reed of November 11 launchअब मार्केट में आ गई है मारुति की ओर से सब कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार के तौर पर ऑफर की जाने वाली कार Maruti Dzire 2024 की नई जेनरेशन को सोमवार को भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया गया है । कंपनी की ओर से इसमें कई बड़े बदलाव किए गए है  जिसके बाद यह गाड़ी देखने में काफी आकर्षक हो गई है। साथ ही कई नए फीचर्स के साथ यह अपने सेगमेंट की अन्‍य कारों को कड़ी चुनौती देगी।

 

  1. Maruti Suzuki Dzire का design कैसा है-
  2. क्या मारुती  का इंजन कितना दमदार है-
  3.  कैसा है इसका feature-
  4. Maruti Suzuki Dzire क्यों ख़रीदे-
  5. Maruti Suzuki Dzire की कितनी कीमत है-
  1. Maruti Suzuki Dzire का design कैसा है-

New Maruti Dzire revealed of November 11 launchमारुति सुजुकी डिजायर जेडएक्सआई ऑटोमैटिक वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 9.34 लाख रुपये है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी माइलेज 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है। मारुति डिजायर जेडएक्सआई प्लस मैनुअल की ऑन-रोड प्राइस 9.63 लाख रुपये है।

Maruti-Dzire-0

2.क्या मारुती  का इंजन कितना दमदार है :-

New Maruti Dzire revealed of November 11 launchमारुति की ओर से नई जेनरेशन डिजायर में 1.2 लीटर का नया Z सीरीज इंजन दिया गया है ।नए जनरेशन की DZIREमें  60 किलोवाट की पावर और 111.7 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क दिया गया है Maruti Suzuki Dzire इसके साथ 5स्‍पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्‍प दिया गया है,इसके  साथ ही इसमें सीएनजी का विकल्‍प भी मिल रहा है |

3.कैसा है इसका feature:-

New Maruti Dzire revealed of November 11 launch Maruti Suzuki Dzire २०२४ में काफी बदलाव देखने को मिला है  Maruti Suzuki dzire के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव के साथ-साथ बेहतर फीचर्स और सेफ्टी क्रेडेंशियल्स भी शामिल हैं। मारुति सुजुकी डिजायर की चौथी पीढ़ी 11 नवंबर को भारत में लॉन्च हो गई है , अब MARUTI पहले से ज्यादा प्रीमियम दिखेगी,Maruti में सनरूफ 360 डिग्री कैमरा and सनरूफ, छह एयरबैग, एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल, नई टेल लाइट्स सहित कई बेहतरीन feature दिए गए है |

4.Maruti Suzuki Dzire क्यों ख़रीदे :-

सेफ्टी के साथ-साथ मारुति डिजायर ने माइलेज के मामले में भी जबरदस्त है. इस कार का पेट्रोल वेरिएंट 24.79 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 33.73 किमी/किलोग्राम का माइलेज देता है. यह माइलेज भारतीय ग्राहकों के लिए काफी अच्छा माना जा सकता हैमारुति स्विफ्ट डिजायर अपने स्टाइलिश डिजाइन, आरामदायक इंटीरियर, अच्छे फीचर्स, ईंधन दक्षता और मारुति सुजुकी की ब्रांड प्रतिष्ठा के कारण भारतीय कार खरीदारों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प रही है|

5.Maruti Suzuki dzire की कितनी कीमत है :-

company की ओर से अभी तक सिर्फ dzire की नई generation को 11 हजार रुपये में बुक कराया जा रहा है ।New Maruti Suzuki Dzire New Maruti Dzire reed of November 11 launch लॉन्‍च के समय ही Maruti Suzuki dzire कीमत की सही जानकारी दी जा रही है ,Maruti Suzuki dzire का price Delhi में 7.93 lakh है |

 

Leave a Comment