Mahindra ने Launch की नई BE 6e XEN 9e :- आइए जानते है इसके feature and price के बारे में :-

Hello दोस्तों स्वागत है आप का हमारे new blog में आज हम आप को बताएँगे new mahindra SUVs के बारे में | mahindra ने launch किया है दो इलेक्ट्रिक car जिनका name mahindra BE 6e and XEN 9e है आईये हम इनके price and feature के बारे में जाने |

Mahindra BE 6e XEN 9e का price :-

 

Mahindra ने Launch की नई BE 6e XEN 9e  महिंद्रा की ब्रैंड न्यू फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक  car की बात करे तो BE 6e की एक्स Showroom price 18.90 लाख रुपये और XUV 9e की एक्स Showroom price 21.90 लाख रुपये से start होती है। इन दोनों इलेक्ट्रिक SUVe की डिलीवरी फरवरी 2025 में  शुरू की जाएगी |

Mahindra XEV 9e and BE 6e: इंटीरियर

Mahindra XEV 9e:-

  • इसमें 12.3-inch  unit  के साथ screen setup दिया गया है। यह mahendra  के एड्रेनॉक्स software पर चलता हैं। इसमें दो-spok flait-bottam steyaring व्हील भी दिए गए हैं। इसमें कुछ swichgiyar जैसे HVAC और center कंसोल control भी दिया गया है। इसमें ilectronic parking और draivar mod के अलावा ब्रेक-बाय-वायर  जैसे feature  दिए गए हैं।
  • इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, डॉल्बी एटमॉस के साथ 16-स्पीकर वाला हारमोन कार्डन सिस्टम दिया गया है। इसमें पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, लेवल 2 ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। इसके एंट्री लेवल वेरिएंट में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए  6 एयरबैग्स, रियर कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एक टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • इसके अलावा तीन-स्क्रीन सेटअप, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, कनेक्टेड कार तकनीक, 4 स्पीकर और 2 ट्वीटर, पुश बटन स्टार्ट, ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर, रियर एसी वेंट के साथ एक ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, ड्राइवर की सीट और सीट बेल्ट के लिए हाइट एडजस्ट, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्ट, टाइप सी चेंजिंग पोर्ट और 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीटें भी दी गई है।

Mahindra BE 6e

  • इसमें 12.3-इंच फ्लोटिंग स्क्रीन दी गई है, जो 30 से ज्यादा प्री-इंस्टॉल किए गए ऐप के साथ MAIA सॉफ्टवेयर चलते हैं। इसमें सेगमेंट-फर्स्ट ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले भी दिया गया है। इसमें नया टू-स्पोक, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें फ्लोटिंग सेंटर कंसोल है।
  • BE 6e में एयरक्राफ्ट थ्रस्ट लीवर-स्टाइल ड्राइव मोड दिया गया है। ड्राइव मोड के लिए एक रोटरी डायल, एक वायरलेस चार्जिंग पैड और कप होल्डर भी दिया गया है। इसके रूउ पर एयरक्राफ्ट-स्टाइल कंट्रोल पैनल भी दिया गया है, जिसमें लाइटिंग और सनरूफ कंट्रोल दिया गया है।
  • BE 6e के टॉप-स्पेक वेरिएंट में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इंटीग्रेटेड मल्टी-कलर लाइटिंग पैटर्न और लैमिनेटेड ग्लास पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। साथ ही ऑटो पार्क असिस्ट, इन-कार कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डॉल्बी एटमॉस 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड ड्राइवर सीट, इन-बिल्ट वाई-फाई के साथ 5G कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • इसमें पैसेंजर की सुरक्षा के लिए लेवल 2 ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा और 7 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Mahindra BE 6e XEN 9e का Feature:-

Mahindra  BE 6e and XEN 9e ka feature  ब्रैंड न्यू  SUVe XEV 9e and BE 6e इन दोनों car की desing काफी stylest है  इस car में काफी खूबिय भी हैफ्यूचरिस्टिक केबिन डिजाइन और कंफर्टेबल सीट्स के साथ ही एक्सईवी 9ई में 43 इंच का ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें पैसेंजर, ड्राइवर और सेंट्रल इन्फोटेनमेंट दिया गया है  और सबसे खास बात यह है कि इन्हें एक साथ सिंक कर थिएटर मोड में बदला जा सकता है। ब्रिंग योर ऑन डिवाइस ऑप्शन में रियर पैसेंजर के लिए भी एंटरटेनमेंट की सुविधा दी गई है। बीई 6ई में 12.3 इंच का डुअल स्क्रीन सेटअप ही दिया गया है।

बाकी इन electrics SUVe में 360 digree camera, ऑटो अडजस्टिंग हेडअप डिस्प्ले विजन, वायरलेस एंड्रॉइड auto  और ऐपल car play, मल्टीपल ड्राइव मोड, कनेक्टेड कार फीचर्स, 6 एयरबैग्स, 16 मिलियन कलर ऑप्शंस के साथ एंबिएंट लाइटिंग और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत और भी काफी सारी खूबियां हैं।

  • XEV 9e का फ्रंट प्रोफाइल काफी जानदार  है। इसके bonat के नीचे कनेक्टेड LED DRL setup  दिया गया है, जो वर्टिकल स्टैक्ड LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स तक फैला हुआ है। इसमें दो LED फ़ॉग लैंप और एक एयर इनलेट भी दिए गए हैं।
  • इसके ORVMs बॉडी colour  के हैं। इसमें एयरोडायनामिक रूप से डिजाइन किए गए डुअल-टोन अलॉय व्हील्स को भी ब्लैक फिनिश दिया गया है।
  • इसमें कनेक्टेड LED टेल लाइट सेटअप दिया गया है, जो ऊपर स्लीक, इनवर्टेड L-शेप्ड LED DRLs भी दिए गए हैं। इसमें दिए गए कनेक्टेड LED टेल लाइट्स XEV 9e के ओवरऑल लुक काफी दमदार बना देती है।

Mahindra BE 6e

  • महिंद्रा BE 6e में अट्रैक्टिव कट और क्रीज के साथ शानदार बोनट डिजाइन दिया गया है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स भी दिए गए है, लेकिन ये होरिजेंटली रूप से स्टैक्ड हैं। इसमें C-आकार के LED DRL दिए गए हैं। इसमें भी XEV 9e की तरह LED फॉग लैंप और सिल्वर स्किड प्लेट दिए गए हैं।
  • BE 6e में डुअल-टोन अलॉय व्हील है, लेकिन व्हील आर्च पर ग्लॉस क्लैडिंग XEV 9e जैसे ही दिया गया है। इसमें आगे के दरवाजों पर फ्लश-टाइप डोर हैंडल हैं, जबकि पीछे के दरवाजे के हैंडल C-पिलर में जुड़े हुए हैं। BE 6e पर व्हील आर्च दिए गए हैं और ORVMs, A-, B- और C-पिलर को ब्लैक शेड दिया गया है।
  • इसमें टेल लाइट्स DRLs की तरह C-आकार की दी गई हैं और यह एक दूसरे से जुड़ी हुई नहीं बहै। इसके बंपर को काफी अट्रैक्टिव लुक दिया गया है।

Mahindra XEV 9e And BE 6e: लुक-डिजाइन

Mahendra ने Launch की नई BE 6e XEN 9e  की इन दोनों SUVe को INGLO इलेक्ट्रिक ओरिजिन आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। XEV 9e की लंबाई 4,789 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 207 एमएम है। महिंद्रा की इस फ्लैगशिप एसयूवी में 195 लीटर का फ्रंक स्पेस और 663 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। वहीं, BE 6e की लंबाई 4,371 एमएम और 455 लीटर बूट स्पेस के साथ ही 45 लीटर का स्पेस फ्रंट ट्रंक में है।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई में स्लीक एयरोडायनैमिक कूपे एसयूवी डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें बोल्ड ट्राएंगुलर हेडलैंप सेटअप, फ्लेयर्स व्हील आर्चेज, चौड़ी एलईडी लाइट बार और 19 इंच के व्हील दिखते हैं। वहीं, बीई 6ई में इंटिग्रेटेड इनवर्टेड एल-शेप डीआरएल, 20 इंच के अलॉय व्हील समेत अन्य खूबियां हैं। महिंद्रा की ये दोनों एसयूवी देखने में काफी जबरदस्त, स्टाइलिश और फ्यूचरिस्टिक दिखती है।

Mahindra XEV 9e And BE 6e: बैटरी-पावर और रेंज

महिंद्रा एंड महिंद्रा की ब्रैंड न्यू इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सईवी 9ई और बीई 6ई की में 59 kWh और 79 kWh तक के बैटरी पैक विकल्प मिलते हैं। इनमें एलएफपी केमिस्ट्री वाली बैटरी हैं और ये अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है, जिन्हें 175 किलोवॉट चार्जर की मदद से महज 20 मिनट में 20 से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है।

पावर और रेंज की बात करें महिंद्रा एक्सईवी 9ई और बीई 6ई का 59kWh बैटरी पैक 231 एचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं, 79 kWh बैटरी पैक 286 एचपी की पावर और 380 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इन दोनों एसयूवी को महज 6.7 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड से चला सकते हैं। रेंज की बात करें तो महिंद्रा बीई 6ई की सिंगल चार्ज रेंज 682 किलोमीटर तक की और एक्सईवी 9ई की सिंगल चार्ज रेंज 656 km तक की है। महिंद्रा की इन दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी पर लाइफटाइम बैटरी वॉरंटी दी गई है।

Leave a Comment